Its sad ,very sad fourth times its happening .....why is Mumbai is soft target ? I wrote these lines, when it happened on 11-07-2006 in Mumbai local trains.....
"बम की आत्मकथा "
मुझे एक शैतान ने बनाया ,
मौत को कैद कर मुझमे सुलाया ...
जब जब उसने मुझे जलाया ,
मैंने कईयो को तडपाया ,
उनके अपनों को रुलाया |
मुझमे कैद मौत ने कई मौतों को उपजाया....
मुझे एक शैतान ने बनाया ||
माली लगता है पौधे जो सिर्फ देते जीवन है ....
ये मेरी विडंबना है मुझसे पैदा होती सिर्फ मौत है ||
गार्गी (२००६)
True... Irony!
ReplyDelete